
चंदौली। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर ने मंगलवार को पुलिस लाइन में जनपद के सभी लाइसेंसी शराब विक्रेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य आगामी त्यौहारों, चुनावों एवं विशेष अवसरों पर अवैध शराब बिक्री और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण सुनिश्चित करना था। इस दौरान एसपी ने संचालकों को सख्त निर्देश भी जारी किए।
शराब विक्रेताओं को तय समय पर ही बिक्री, दुकान के बाहर भीड़ या अवैध जमावड़ा न होने देने, नाबालिगों और बिना पहचान पत्र वाले व्यक्तियों को शराब न बेचने, निर्धारित रेट-लिस्ट प्रदर्शित करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने पर जोर दिया गया।
इसके अलावा, शराब विक्रेताओं को दुकान के बाहर दो अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी गई। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अवैध शराब बिक्री, होम डिलीवरी या अधिक दर पर शराब बेचने की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बैठक के दौरान सभी शराब विक्रेताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनपद में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सभी की सहभागिता जरूरी है।