fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : खनन अधिकारी का एक और कारनामा, ट्रक पकड़कर दूसरे दिन किया चालान, चालक से मारपीट

चंदौली। अपने कारनामों की वजह से खनन विभाग एक बार फिर चर्चा में है। आरोप है कि खनन विभाग के कर्मचारियों ने बिहार से बालू लादकर आ रहे ट्रक को सैयदराजा के समीप पकड़ा। ट्रक को मंडी में कराया गया, लेकिन 24 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। दूसरे दिन विभाग की ओर से ट्रक का चालान काटा गया। वहीं ट्रक चालक ने गाड़ी में पड़ा चार्जर मांगा तो खनन अधिकारी के चालक ने उसे मारा-पीटा। इसको लेकर ट्रक मालिक और चालक ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

 

ट्रक मालिक ने बताया कि 31 जुलाई को उनका ट्रक (संख्या बीआर 44 जीए 7998) बालू लादकर चालक चंदौली आ रहा था। खनन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रक को सैयदाराजा के समीप हाईवे पर पकड़ा। ट्रक को मंडी में ख़ड़ा करा दिया गया। तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभाग ने 24 घंटे बाद वाहन का चालान किया। इसके बाद ट्रक चालक ने गाड़ी में मौजूद चार्जर मांगा तो खनन विभाग के कर्मचारियों ने डंडे और थप्पड़ से उसकी पिटाई कर दी। ट्रक मालिक की ओर से इसको लेकर पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। बालू लदे ट्रक को पकड़कर 24 घंटे बाद उसका चालान करना खनन अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। इस संबंध में खनन अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।

 

खनन अधिकारी और उनके गुर्गों पर मुकदमा

खनन अधिकारी गुलशन कुमार के खिलाफ पहले भी आरोप लग चुके हैं। ट्रक मालिक ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए डीआईजी से शिकायत की थी। इसको लेकर साक्ष्य भी उपलब्ध कराए थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेश पर पुलिस ने खनन अधिकारी और उनके गुर्गों के खिलाफ सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था।

 

 

Back to top button