fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : किसानों की अनदेखी पर फूटा आक्रोश, अन्नदाताओं ने किसान दिवस का किया बहिष्कार, कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे

चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित किसान दिवस में जिम्मेदार अधिकारी अनुपस्थित रहे। अधिकारियों की गैरमौजूदगी से नाराज किसानों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। इस पर सीडीओ आर जगत साईं ने स्थिति स्पष्ट की।

 

किसानों का आरोप था कि प्रशासन उनके मुद्दों की अनदेखी कर रहा है और किसान दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को भी औपचारिकता बनाकर छोड़ दिया गया है। किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा कि किसान दिवस का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना होता है, लेकिन अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं लेते। किसान संतोष मिश्रा ने कहा कि माह में एक बार आयोजित होने वाला किसान दिवस भी ढंग से नहीं हो पा रहा है, जिससे किसानों का प्रशासन पर से भरोसा उठता जा रहा है।

 

किसान नेता रविंद्रनाथ सिंह ने लतीफशाह डैम से जुड़ी समस्या को उठाते हुए कहा कि मछली पालन करने वालों ने अनुचित रूप से बांध का पानी छोड़ दिया है, जिससे गर्मी के दिनों में पशुओं को पानी की भारी समस्या हो सकती है। उन्होंने सिंचाई विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया। वहीं, किसान नेता विकास पांडेय ने किसानों के लिए जारी बजट के पारदर्शी उपयोग की मांग की। धरना स्थल पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आर. जगत साईं पहुंचे, लेकिन किसानों के तीखे विरोध को देखते हुए वह कुछ ही देर में वापस लौट गए।

 

बाद में सीडीओ ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि किसान दिवस की बैठक जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में होनी थी, लेकिन उनके स्थानांतरण के कारण कार्यक्रम अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। नए जिलाधिकारी के कार्यभार संभालने के बाद किसान दिवस की नई तिथि घोषित की जाएगी और सभी संबंधित पक्षों को सूचित किया जाएगा।

Back to top button