
चंदौली। पीडीडीयु नगर में सड़क चौड़ीकरण का मुद्दा फिर गरमा गया है। चौड़ीकरण को लेकर चल रही कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने भेदभावपूर्ण रवैये का आरोप लगाया है। विगत सात माह से सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलनरत अधिवक्ता ने अपने सहयोगियों के साथ चकिया रोड क्षेत्र का भ्रमण किया और स्थानीय निवासियों व व्यापारियों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई में अमीर और गरीब के बीच खुला भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां गरीबों के मकान और दुकानें ध्वस्त की जा रही हैं, वहीं मुगलसराय के मुख्य बाजार क्षेत्र में प्रभावशाली और धनाढ्य लोगों की संपत्तियों को छोड़ दिया गया है। कहा कि चकिया रोड पर पर्याप्त खुली जगह होने के बावजूद वहां के निवासियों और दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है, जबकि प्रशासन मुगलसराय बाजार क्षेत्र में निर्माण हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सड़क चौड़ीकरण की योजना में स्थानीय प्रशासन और नेताओं की मिलीभगत से आर्थिक गड़बड़ी हो रही है, जिसके चलते सड़क को कहीं पतला तो कहीं चौड़ा बनाया जा रहा है।
संतोष कुमार पाठक ने स्पष्ट रूप से मांग की कि पड़ाव से लेकर गोधना मोड़ तक पूरे मार्ग पर निष्पक्ष रूप से सिक्स लेन सड़क बनाई जाए और अमीर-गरीब के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वे हस्तक्षेप कर इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराएं और सुनिश्चित करें कि सभी नागरिकों को समान रूप से देखा जाए। इस मौके पर उनके साथ हिमांशु तिवारी, अजय यादव उर्फ गोलू सहित कई स्थानीय व्यापारी और निवासी भी उपस्थित थे, जिन्होंने भी सड़क निर्माण में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग की।