ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का विवादित पोस्ट, लोग कर रहे ट्रोल

 

चंदौली। टी-20 एशिया  कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर जहां पूरे देश में खुशी की लहर है, वहीं चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का फेसबुक पोस्ट विवादों में आ गया है। सांसद ने अपनी पोस्ट में सवाल उठाया कि पाकिस्तान कई मैच हारने के बावजूद फाइनल तक कैसे पहुंचा और भारत से ही फाइनल मुकाबला क्यों खेला गया।

उन्होंने यह भी लिखा कि “क्या इसके पीछे भारत के दर्शकों की संवेदनशीलता को पैसे के लिए इस्तेमाल करना था? आप समझ सकते हैं कि जितने भी टूर्नामेंट हो रहे हैं, सब प्रायोजित और पैसे के लिए हैं। इसकी विश्वसनीयता पर शक जरूर होता है।”

सांसद का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे क्रिकेट और खिलाड़ियों के सम्मान के खिलाफ बताया है। वहीं, कुछ लोग उनके बयान का समर्थन भी कर रहे हैं।

भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर टी-20 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।

Back to top button