क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में चाकू की नोक पर महिला से दुष्कर्म, युवक के खिलाफ मुकदमा

 


जय तिवारी की रिपोर्ट

चंदौली। जितनी शर्मनाक यह घटना है उसके भी कहीं ज्यादा शर्मनाक है पुलिस का रवैया। मुगलसराय के जलीलपुर चाौकी क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ पड़ोस के एक युवक ने दुष्कर्म किया। महिला घर में अकेली थी। विरोध करने पर गरदन पर चाकू लगा दिया। महिला का आरोप है कि शिकायत करने जब चाौकी पर पहुंची तो वहां मौजूद सिपाहियों ने उल्टा यह कहकर महिला को धमकाया कि पुलिस के चक्कर में मत पड़ो। तुम्हारे घर पुलिस जाएगी और मेडिकल होगा तो दिक्कत होगी। आरोप है कि पीड़िता से सुलहनामे पर साइन करा दिया गया। लेकिन महिला चुप नहीं बैठी और चाौकी प्रभारी से मिलकर पूरी बात बताई। इसके बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। हालांकि वह पुलिस की पकड़ से दूर है।
पीड़ित महिला के अनुसार पड़ोस का युवक अनवर उसके घर में तब घुस गया जब वह अकेली थी। घर में दो छोटे बच्चे थे। छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर जेब से चाकू निकाला और गरदन पर लगा दिया। महिला ने वहशी युवक के चंगुल से निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन आरोपित ने गरदन से चाकू नहीं हटाया। बाद में महिला ने परिजनों को यह बात बताई और शिकायत लेकर चाौकी पर पहुंची। लेकिन यहां मौजूद सिपाहियों ने महिला को ही धमकाना शुरू कर दिया। कहा कि पुलिस और अस्पताल के चक्कर में मत पड़ो नहीं तो दिक्कत होगी। बहरहाल महिला खुद के न्याय के लिए अड़ी रही तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जलीलपुर चाौकी प्रभारी धर्मनाथ ने बताया कि आरोपित अनवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!