चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: गैर जनपद स्थानांतरण पर अधिवक्ताओं ने जिला जज को दी भावपूर्ण विदाई

चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन सभागार में मंगलवार को एक गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने की। यह समारोह जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह के गैर जनपद स्थानांतरण पर आयोजित किया गया।

समारोह के दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश रविन्द्र सिंह को माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम एवं बुके भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी।

अपने संबोधन में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह ने कहा कि “चंदौली में अल्प अवधि के कार्यकाल के दौरान अधिवक्ताओं से जो सहयोग और समर्पण मिला, वह अत्यंत सराहनीय है। यह जनपद मेरे लिए सदैव यादगार रहेगा, जिसे मैं जीवनभर नहीं भूलूंगा।” उन्होंने कहा कि “अधिवक्ताओं के लंबे संघर्ष का ही परिणाम है कि न्यायालय भवन का शिलान्यास हो चुका है और शीघ्र ही नया भवन बनकर तैयार होगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अधिवक्ता नए न्यायालय भवन में अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे।”

अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने कहा कि “अपने कार्यकाल के दौरान जिला जज ने न्यायालय भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराकर अधिवक्ताओं और जनपद को एक बड़ा तोहफा दिया है, जिसे हम सभी अधिवक्ता कभी नहीं भूल पाएंगे।”

इस अवसर पर शमशेर सिंह, राकेश रत्न तिवारी, लाल प्यारे श्रीवास्तव, पंचानन पांडेय, राजेंद्र पाठक, संतोष कुमार सिंह, विद्याचरण सिंह, आनंद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, शमशुद्दीन आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Back to top button