
- सावन व आगामी त्योहारों के मद्देनजर चंदौली पुलिस की तैयारी की ली जानकारी शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वाले अवांछनीय तत्वों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश कहा, संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले गैंगस्टर की संपत्ति होगी सीज
- सावन व आगामी त्योहारों के मद्देनजर चंदौली पुलिस की तैयारी की ली जानकारी
- शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वाले अवांछनीय तत्वों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
- कहा, संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले गैंगस्टर की संपत्ति होगी सीज
चंदौली। एडीजी पीयूष मोर्डिया ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। वहीं सावन मास और आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने पेशेवर अपराधियों के खिलाप सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वाले अराजक तत्वों व गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंगस्टर की संपत्ति सीज करने की कार्रवाई करें।
एडीजी सोमवार की दोपहर चंदौली पहुंचे। इस दौरान पुलिस लाइन में गारद ने सलामी दी। इसके बाद उन्होंने समेत जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों संग मीटिंग की। उन्होंने समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए महिला अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, गौ तस्करी, वाहन चोरीं, मादक पदार्थ तस्करी, के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई करते हुए 14 (1) अंतर्गत संपत्ति सीजर करने के निर्देश दिए। कहा कि शासन द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिह्नित सनसनीखेज अपराधों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाई जाए। ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज, ओवरलोड वाहनों के संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाएं।
सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग की जाए। IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करें। समय से उनको निस्तारित करें। थानों में महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से संचालित अभियान के अन्तर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “मिशन शक्ति” के माध्यम से प्रोग्राम चलाकर जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में गोष्ठी कर उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आगामी पर्वों की तैयारियों के सम्बन्ध में एडीजी से बात की। कहा कि आगामी पर्वो सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सोहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से अपील की जाए। जनपद में यातायात प्रबन्धन पर प्रकाश डालते हुए जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनानें व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जनता से अपील करने तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में पुलिस विभाग में उपलब्ध सभी संसाधनों की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर उसके उपयोग व रख-रखाव के बारे में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान एसपी आदित्य लांग्हे, एएसपी अनिल यादव अपर, विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली, सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।