fbpx
वाराणसी

वाराणसी में मिले कोरोना के 9 मरीज, एक्टिव केस 28

वाराणसी। जिले में कोविड के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को जिले में 9 लोग कोविड पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 6 युवा भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी को होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव दिया गया है। वहीं जिले में अब कोरोना के कुल 28 एक्टिव केस हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें लक्सा निवासी 22 वर्षीय युवक, मकबूल आलम रोड स्थित 35 साल की महिला, ओंकालेश्वर आदमपुरा निवासी 50 वर्षीय, लोहता निवासी 20 साल का युवक शामिल है। इसके साथ ही कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले चार मरीज संक्रमित मिले हैं.

वहीं लंका स्थित शिवम काम्प्लेक्स निवासी 81 साल के बुजुर्ग में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। इनके परिवार का एक सदस्य पहले संक्रमित था। इसके बाद जांच कोविड लक्षण के आधार पर हुई थी। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 1 मार्च से अब तक कोरोना के कुल 45 मरीज मिल चुके हैं।

Back to top button