
चंदौली। अलीनगर पुलिस टीम ने दो दिन पहले वाद-विवाद में युवक पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस तीनों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
दिनांक 26/27 जुलाई की रात थाना अलीनगर क्षेत्र के मानस नगर कॉलोनी में राहुल यादव, रोहित मिश्रा, गोलू सिंह और हरिओम वर्मा आपस में विवाद कर रहे थे। इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे सुनील यादव ने विवाद रोकने की कोशिश की, जिस पर शराब के नशे में धुत हरिओम वर्मा ने फायरिंग कर दी। गोली सुनील यादव के कंधे को छूती हुई निकल गई थी। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी रिंग रोड के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और घेरेबंदी कर तीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान राहुल कुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी हाउस नं0-99ए, मुगलचक, थाना अलीनगर, आनन्द सिंह उर्फ गोलू पुत्र स्व. श्रीकृष्ण सिंह, निवासी मालीपुर छितौना कैंप, थाना नगरा, बलिया और सौरभ सिंह उर्फ रिशू पुत्र राजकुमार सिंह, निवासी शास्त्री कॉलोनी, थाना मुगलसराय के रूप में हुई।