fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, राड से मारकर किया जख्मी, अलीनगर क्षेत्र में बेरोकटोक जारी है अवैध खनन

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव के समीप मिट्टी लादकर जा रहे नौसिखिए ट्रैक्टर चालक ने पत्रकार शशि मिश्रा पर जानलेवा हमला किया। सिर पर राड से प्रहार कर जख्मी कर दिया। उन्हें गंभीर चोटें आईं। पत्रकार का अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के बाद पत्रकारों में रोष है। वहीं अलीनगर क्षेत्र में बेरोकटोक चल रहे अवैध खनन को लेकर पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

पत्रकार शशि मिश्रा पीडीडीयू नगर से रविवार की शाम बाइक से अपने घर चहनियां जा रहे थे। पटपरा गांव के समीप नौसिखिया ट्रैक्टर चालक काफी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। पत्रकार को धक्का लगते-लगते बचा। गलत तरीके वाहन चलाने पर उन्होंने ट्रैक्टर चालक को रोककर टोका तो वह आगबबूला हो गया। उसके ट्रैक्टर से रॉड निकाली और पत्रकार के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे बाद मयवाहन फरार हो गया।

 

हमले में शशि को सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल पत्रकार का इलाज पीडीडीयू नगर स्थित पीपी सेंटर में कराया गया। इस संबंध में एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button