
Chandauli News: पीडीडीयू नगर कस्बा स्थित जायसवाल स्कूल के पास मंगलवार की शाम एक घर में शॉर्टसर्किट से आग लग गई। घटना के समय गृहस्वामी मनोज तिवारी ड्यूटी पर थे और परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे।आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत बिजली की सप्लाई बंद करवाई और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग में घर में रखा एसी, फ्रिज समेत लगभग दो लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। बताया गया है कि मनोज तिवारी ने अपने मकान में एक दुकान भी बना रखी थी, जो कुछ समय से बंद थी और उसमें घरेलू सामान रखा था। गृहस्वामी के पुत्र शिवम ने बताया कि आग में शादी में मिला कीमती सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया।

