ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली न्यूज: सरदार पटेल जयंती पर आठ किमी की पदयात्रा, सात हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल — विधायक सुशील सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा

Chandauli News: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए गुरुवार को जनौली स्थित एक निजी लान में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विधायक सुशील सिंह ने की, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।

विधायक ने बताया कि 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाएगी। इस दौरान रन फॉर यूनिटी, पदयात्रा, श्रद्धांजलि सभा, नशा मुक्ति अभियान और स्वदेशी आंदोलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत 15 नवंबर को आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी, जो जनता इंटर कॉलेज धीना से शुरू होकर कमालपुर इंटर कॉलेज पर समाप्त होगी। इस पदयात्रा में करीब 7000 कार्यकर्ता भाग लेंगे।

विधायक ने पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और कहा कि यह पदयात्रा ऐतिहासिक होगी। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी मंडल अध्यक्षों और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बूथ स्तर के कार्यकर्ता इस पदयात्रा में शामिल हों।

बैठक में जिला संयोजक सुजीत जायसवाल, विधानसभा प्रभारी सुरेश मौर्य, जनौली विधानसभा संयोजक सुशील सिंह, मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह, राजेश सिंह, चंद्रभान मौर्य, रमेश त्रिवेदी, रामजी तिवारी, परमानंद सिंह, सत्यवान मौर्य, और रमेश राय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button