खेलचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: सैयदराजा में 69वीं प्रदेशीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता शुरू, विधायक सुशील सिंह बोले- खेलों को पढ़ाई के समान महत्व दें

चंदौली। सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में बुधवार से 69वीं प्रदेशीय तीरंदाज़ी विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह और कॉलेज के पूर्व छात्र, बिहार रोहतास के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार राय ने तीर चलाकर किया। इससे पूर्व दोनों अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 मंडलों की टीमें भाग ले रही हैं और विजेता टीमों को नेशनल स्तर पर जाने का अवसर मिलेगा।

विधायक ने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न हिस्सा है और छात्रों को इसे पढ़ाई के समान महत्व देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज विश्वभर में खेलकूद के बल पर कई देशों ने अपनी पहचान बनाई है और वहां के खिलाड़ी युवाओं के आदर्श बन चुके हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सरकार द्वारा खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों का पूरा लाभ उठाएं और उत्कृष्टता हासिल करें।

सुशील सिंह ने स्वीकार किया कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं और सुविधाएं दे रही है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। कई बार प्रतिभाशाली खिलाड़ी संसाधनों के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाते, जिस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के विभिन्न विभागों में खेल कोटा मौजूद है, जिसके माध्यम से योग्य खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर मिलते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर प्रदेशभर में सांसद और विधायक स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इससे स्थानीय और क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। साथ ही हर ब्लॉक में स्टेडियम निर्माण का भी लक्ष्य तय किया गया है।

सुशील सिंह ने खिलाड़ियों और छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अभाव और असुविधा के बावजूद मेहनत पर फोकस करना चाहिए। दुनिया में कई उदाहरण हैं जहां युवाओं और खिलाड़ियों ने बिना कोचिंग और संसाधन के कठिन परिश्रम से सफलता हासिल की। पढ़ाई हो या खेल, पूरे समर्पण और परिश्रम से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार राय, जेडी दिनेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह, मंगला सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता अवध बिहारी सिंह ने की और संचालन खेल शिक्षक भारत भूषण सिंह ने किया। प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस दौरान शशिकांत राय, शंशाक पांडेय, रामनाथ सिंह, मदन सिंह, रजनीश राय, मार्कण्डेय प्रसाद समेत शिक्षा और खेल जगत से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Back to top button