
चंदौली। धानापुर कस्बे में गुरुवार को हुए मुटुन यादव हत्याकांड में गोपाल सिंह समेत 6 नामजद और 9 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि दो बाइक पर सवार होकर पांच बदमाश आए थे, जिन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मुटुन को मौत के घाट उतार दिया। मुटुन और उसके भाई को मिली सुरक्षा इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर हटा ली गई थी। हत्या के बाद अब सवाल खड़े होने लगे हैं। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।
राजन सिंह का भाई है गोपाल
मुटुन हत्याकांड का मुख्य आरोपित गोपाल सिंह राजन सिंह का भाई है। 2019 में धानापुर बस स्टैंड के पास ही किसी बात को लेकर राजन सिंह और मुटुन यादव के बीच कहासुनी हो गई थी। राजन सिंह ने मुटुन को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। गुस्से से तमतमाए मुटुन ने राजन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राजन के भाई गोपाल सिंह को भी गोली लगी और घायल हो गया था।
पहले घर पर तैनात रहती थी पीएसी
मुटुन यादव को सुरक्षा मिली थी। न्यायालय में तारीख पर जाते समय दो सिपाही साथ जाते थे। घर पर भी पीएसी तैनात रहती थी। कुंभ के दौरान पीएससी की सुरक्षा हटा ली गई। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर सुरक्षा भी हटा ली गई थी।
दो बाइक पर सवार होकर आए थे पांच बदमाश
पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि दो बाइक पर सवार होकर पांच बदमाश आए थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद असलहा लहराते हुए फरार हो गए। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महिला की जमीन कब्जा करने का आरोप
मुटुन यादव पर धानापुर ब्लाक के पास महिला की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। वहीं मुटुन पर पहले से भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।