ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम ने पुलिस लाइन और निर्माणाधीन न्यायालय भवन का लिया जायजा, मजदूरों की संख्या कम होने पर जताई नाराजगी, तेजी से काम कराने के दिए निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने मंगलवार को पुलिस लाइन परिसर तथा निर्माणाधीन न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, उपयोग किए जा रहे सामग्री की गुणवत्ता और श्रमिकों की संख्या का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान मजदूरों की कम संख्या होने पर नाराजगी जताई। वहीं मजदूरों की संख्या  तथा संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

सबसे पहले जिलाधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पर निर्माणाधीन आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्य की गति और गुणवत्ता की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पाया कि निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ाने और तय समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रहे मैटेरियल की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मानक के अनुरूप ही सामग्री का प्रयोग हो तथा समय-समय पर टेक्निकल टीमों द्वारा जांच अनिवार्य रूप से की जाए। पुलिस लाइन में बने टेस्टिंग लैब में उन्होंने स्वयं ईंट की गुणवत्ता परखी और इसे संतोषजनक पाया।

इसके बाद जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन जनपद न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य अभी लेआउट स्तर पर पाया गया। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गति लाई जाए और विशेष ध्यान रखा जाए कि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि न्यायालय जैसी महत्वपूर्ण इमारत के निर्माण में मजबूती और टिकाऊपन सर्वोपरि होना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दोहराया कि कार्य समय सीमा में पूर्ण होना चाहिए, ताकि प्रशासनिक और न्यायिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। उन्होंने कार्यदायी संस्था को सख्त हिदायत दी कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की ढिलाई पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र यादव, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Back to top button