
चंदौली। चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के 480 छात्र-छात्राओं को 6 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण यात्रा पर रवाना किया गया। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को कुल 10 बसों के माध्यम से वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के लिए भेजा गया।
यात्रा को चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्रों के लिए भोजन, नाश्ता और पेयजल की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में विधायक कैलाश आचार्य के साथ अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव और प्रभारी प्राचार्य नागेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

