ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 42 जोड़े, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

चंदौली। चहनियां ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 42 नवदम्पत्तियों का विवाह संपन्न हुआ। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और मंत्रोच्चार के बीच वर-वधु ने अग्निकुंड को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने नवविवाहितों को प्रमाण पत्र व आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा, “आपने सात फेरे लेकर जो जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया है, उसे सच्चे मन से निभाएं। यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिससे उनका विवाह सरकारी खर्च पर संपन्न हो रहा है और परिवारों पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ता।”

खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद ने भी नवदम्पत्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह खुशी का दिन है, जब सभी जातियों और समुदायों के लोग एक मंडप में विवाह संस्कार को निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, “सभी नवविवाहित दंपति अपने वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बनाए रखें तथा प्रगति पथ पर अग्रसर हों।”

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, संकट राजभर, ग्राम प्रधान सावित्री गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद यादव, जागृति यादव, आशुतोष सिंह, मनोज कुमार, ग्रामीण अभियंता वीरेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, सुमित नंदन, अतुल यादव, प्रेमचंद कन्नौजिया, वरिष्ठ सहायक अर्चना वर्मा, जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी शौरभ सिंह यादव, सतीश गुप्ता, रामअवतार चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तकनीकी सहायक दीनानाथ यादव ने किया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!