ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका

रिपोर्ट: जय तिवारी 

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी अंतर्गत उरगांव गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। मृतक की शिनाख्त गांव निवासी राजवंश पासवान (पुत्र आलियार पासवान) के रूप में हुई है।

बुधवार सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। शव की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!