
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी ग्राम में सोमवार अपराह्न राजदेव मौर्य के 22 वर्षीय युवक गोपी मौर्य ने फांसी लगाकर जान दे दी। घर से कुछ दूर मशीन पर बने कमरे में उसका फंदे से लटकता शव मिला। पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर हल्की बहस हुई थी, जिसके कुछ देर बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बलुआ थाना प्रभारी अतुल प्रजापति मौके पर पहुंचे, स्थिति का जायजा लिया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक राजदेव का छोटा पुत्र था। घटना से परिवार के लोग मर्माहत हैं।

