ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बीएसए ने स्कूलों का किया निरीक्षण, 18 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक मिले अनुपस्थित, रुका वेतन और मानदेय, नोटिस जारी

चंदौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सचिन कुमार के नेतृत्व में सोमवार को विकास खण्ड सदर चंदौली के 85 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 07 सहायक अध्यापक, 01 अनुदेशक एवं 10 शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशक के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित तिथि का वेतन एवं मानदेय रोके जाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

निरीक्षण के दौरान बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालयों के शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। शिक्षकों को स्कूल चलो अभियान” को प्रभावी बनाने, छात्र उपस्थिति बढ़ाने, निपुण भारत मिशन के तहत निपुण तालिका और शिक्षक डायरी के नियमित प्रयोग का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त संचारी रोगों की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए स्कूल परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश भी दिए गए।

 

बीएसए सचिन कुमार ने स्पष्ट किया कि विद्यालयों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित उपस्थिति, गुणवत्ता शिक्षा और साफ-सुथरा वातावरण आवश्यक है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!