चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

चंदौली में पहले ही दिन बिक गए इतने फार्म, नामांकन पत्र खरीदने को उमड़े लोग

चंदौली। पंचायत चुनाव की सरगर्मी शबाब पर है। संभावित उम्म्ीदवारों और उनके समर्थकों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। बहरहाल नामांकन पत्रों की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई। कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायिक के अदालत कक्ष से जिला पंचायत सदस्य पद व ब्लाकों में ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री हो रही है। पहले दिन जिला पंचायत सदस्य के 65 फार्म बिके। वहीं ब्लाकों से तकरीबन 300 फार्म की बिक्री हुई।


तीसरे चरण के चुनाव के तहत जिले में 13 व 15 अप्रैल को प्रत्याशियों का नामांकन होगा। प्रत्याशी नामांकन पत्रों की खरीद के साथ ही जरूरी अभिलेख व कागजात तैयार करवाने में जुट गए हैं। अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी की देखरेख में कलेक्ट्रट में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। इस दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कीमत पर ही फार्म बिके। जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्रों की बिक्री 500 रुपये में की गई। जबकि ग्राम प्रधान व बीडीसी के 300 और पंचायत सदस्य के लिए फार्म की कीमत 150 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि महिलाएं, अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को नामांकन पत्रों की कीमत और जमानत राशि में 50 फीसद छूट दी गई है। नामांकन पत्रों की खरीद के लिए कलेक्ट्रेट में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में कोरोना मानकों का भी पालन नहीं हो पा रहा है। इस पर एडीएम ने एसपी को पत्र लिखकर मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी। मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!