
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के इकबालपुर गांव में छठ पूजा के दौरान साथियों के साथ तालाब में नहा रहे किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धीना थाना प्रभारी ने बताया कि सि द्धार्थ उर्फ सन्नी (16 वर्ष) पुत्र संजय राजभर, निवासी हरिचरना पौनी, थाना सकलडीहा, अपनी मां के साथ ननिहाल इकबालपुर गांव आया हुआ था। सोमवार की शाम छठ पूजा के दौरान वह पोखरे में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगा।
मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। काफी मशक्कत के बाद किशोर को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

