
चंदौली। चकिया कस्बा अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय के पीछे 14 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रवि शंकर उर्फ ऋषि, पुत्र रोशन, निवासी बिक्सी अदलहाट, जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई है। रवि वार्ड नंबर 4 घटमापुर चकिया स्थित अपने नानी के घर रहता था।
ऋषि बचपन से ही अपनी नानी के यहां चकिया में रह रहा था। वह 16 जुलाई की शाम को अचानक घर से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। 17 जुलाई की शाम जब जिला अस्पताल के पीछे शव पड़ा होने की सूचना मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त की।
ऋषि अपने पिता का सबसे बड़ा बेटा था। परिवार में उसकी तीन बहनें और एक छोटा भाई भी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। शव मिलने की सूचना पर चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों ने जांच कर जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने की मांग की है।