ख़बरेंराज्य/जिला

Chandauli News: भूसी गांव में घरों के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार, ग्रामीणों में दहशत

Chandauli News: शहाबगंज ब्लॉक की भूसी ग्राम पंचायत में हाईटेंशन तारों के कारण ग्रामीणों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। गांव में कई घरों के ऊपर से 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार गुजर रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

गांव के निवासी गुड्डू प्रजापति, मुन्ना प्रजापति, अनुज प्रजापति और ऋषिकेश ने बताया कि इन तारों से पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बारे में शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार खतरे के बावजूद विभाग की चुप्पी चिंता का विषय है। जब इस मामले में बिजली विभाग के अवर अभियंता संजीव कुमार पांडेय से बात की गई, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।भूसी के लोग अब जल्द से जल्द इन खतरनाक तारों को हटाने और सुरक्षित बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

Back to top button