ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: 10 महीने से जल जीवन मिशन की टंकी बनी शोपीस, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पंप हाउस पर जड़ा ताला

Chandauli News: जल जीवन मिशन के तहत बरहनी विकासखंड के कसवड़ गांव में 10 माह पूर्व बनी जल टंकी आज तक पानी की एक बूंद नहीं दे सकी, जिससे नाराज़ होकर ग्रामीणों ने गुरुवार को पंप हाउस पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि आधा-अधूरा काम करके विभाग ने खानापूर्ति कर ली। आधे अधूरे कनेक्शन लगे हैं, साथ ही घरों में पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। इससे गांव के लोग बेहद परेशान हैं।

प्रधान प्रतिनिधि अछैबर उपाध्याय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब भी समस्या को लेकर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की जाती है, विभागीय अधिकारी गलत रिपोर्ट लगाकर शासन और प्रशासन को गुमराह कर देते हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर जल आपूर्ति शुरू नहीं की गई, तो वे पंप हाउस पर धरना देंगे और उग्र आंदोलन करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!