
चंदौली। वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी व गोवध के मुकदमे में वांछित आरोपी सद्दाम कुरैशी को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। टीम ने अभियुक्त सद्दाम कुरैशी पुत्र बजरुद्दीन, निवासी ग्राम इस्लाम नगर बाबरपुर थाना अजीतमल, जनपद औरैया (वर्तमान पता कस्बा खानपुर, थाना औरैया) को पचफेड़वा स्थित रिंग रोड के पास से सुबह लगभग 10:30 बजे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना अलीनगर में 343/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के साथ-साथ औरैया जिले में कई गंभीर मामलों में भी मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
- निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय
- प्रभारी निरीक्षक, थाना अलीनगर
- उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह
- कांस्टेबल आकाश सिंह
- कांस्टेबल राहुल खरवार