
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बिछड़ी वार्ड नंबर 5 निवासी 19 वर्षीय टोटो चालक राहुल का शव संदिग्ध परिस्थितियों मिर्जापुर जिले के नारायनपुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। राहुल दो दिन पूर्व मुगलसराय से सवारियां लेकर नारायनपुर गया था। इसके बाद से वह लापता था। शनिवार को उसका शव ट्रैक किनारे मिला जबकि उसका टोटो पास में लावारिस हालत में खड़ा मिला, जिसकी दोनों बैटरियां गायब थीं।
सूचना पर पहुंची मिर्जापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया। परिजनों ने शव की शिनाख्त की और हत्या की आशंका जताई। राहुल घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था, और उसकी मौत से गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन अलीनगर थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं की कि घटना स्थल मिर्जापुर जिले में है। फिलहाल मिर्जापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

