क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: ग्रामीणों ने चोर को रंगेहाथ पकड़ा, खंभे से बांधा, पुलिस ने हिरासत में लिया

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम गांव में शनिवार की देर रात ग्रामीणों ने चोरी की नीयत से घर में घुसे एक चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और खंभे से बांध दिया। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी को सुपुर्द करने में ग्रामीण आनाकानी करने लगे। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।

तुलसी आश्रम गांव में दो से तीन चोर एक घर में घुसे थे। गृह स्वामी की नींद खुल गई । शोर मचाने पर दो चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन एक को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए, जिन्हें उसी रात दुबौलिया गांव से चोरी किया गया था। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ नरसिंह प्रजापति के घर से मोबाइल चुराए थे।

कोतवाली प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजू पुत्र घरदेखा, निवासी मोहम्मदपुर थाना सैयदराजा का निवासी है। उससे चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है।

Back to top button