
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार की शाम सड़क हादसे में कलेक्ट्रेट में तैनात प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अधिकारी अपनी बाइक से वाराणसी स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की सहायता से घायल अधिकारी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक की शिनाख्त कलेक्ट्रेट में तैनात प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव (58 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही सरकारी महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी पर एडीएम सहित अन्य अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतक एक अधिकारी हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

