ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत क्विज प्रतियोगिता, अव्वल छात्र हुए पुरस्कृत  

चंदौली। चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के बीच क्विज और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

 

 

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए तृतीय सेमेस्टर की प्यासा गुप्ता एवम् शिफा असदा, द्वितीय स्थान बीए तृतीय सेमेस्टर की आकांक्षा मौर्या और तृतीय स्थान बीए तृतीय सेमेस्टर अन्तिमा विश्वकर्मा ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा मे से संबंधित जानकारी में वृद्धि करने के लिए और उसके प्रति सजग करने के लिए संबंधित विषय से प्रश्नोत्तरी परीक्षा का संचालन किया गया।  इसमें प्रथम स्थान स्नातक वर्ग की जय हिंद (तृतीय सेमेस्टर), खुशी कुमारी (प्रथम सेमेस्टर), प्रीति (पंचम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान तेजस्वी त्रिपाठी (तृतीय सेमेस्टर) एवम तृतीय स्थान पर आशुतोष मौर्य (पंचम सेमेस्टर), सुप्रिया सिंह (प्रथम सेमेस्टर) ने स्थान ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में डॉ प्रियंका पटेल, डॉ शमशेर बहादुर, विश्वप्रकाश शुक्ल व डॉ अंकिता सती ने निर्णायक की भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!