ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : संयुक्त शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक संघ ने बीईओ को सौंपा पत्रक, बोले, हमारी मांगें पूरी करे सरकार तभी लगाएंगे बायोमेट्रिक हाजिरी

चंदौली। सयुक्त शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक संघ के बैनर तले चकिया बीआरसी पर फेस अटेंडेंस के विरोध में खण्ड शिक्षा अधिकारी चकिया को पत्रक दिया गया। इसके जरिये सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखीं। कहा कि सरकार हमारी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करे, तभी हम बायोमेट्रिक हाजिरी लगाएंगे। वरना इसका विरोध जारी रखेंगे।

 

शिक्षकों ने कहा कि सरकार पहले शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की मांगों को पूरा करें उसके बाद ही हम बायोमेट्रिक हाजिरी देंगे। कहा कि सरकार से हमारी पूर्व की तमाम मांगे की गईं हैं जो अभी तक नहीं मानी गई हैं। इसके लिए शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक संघ की ओर से लगातार मांग पत्र सौंपा जा रहा हैं, लेकिन सरकार उस पर कोई विचार नहीं कर रही है। इसी क्रम में सभी संगठनों के लोगों ने एक स्वर से कहा कि जब तक हमारे दिए गए मांग पत्रों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करेगी, तब तक हम लोग किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे तथा ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करेंगे। इस दौरान सदानंद दुबे, शैलेश गुप्ता, वीरेंद्र मोहन सिंह, अजय गुप्ता, रीता पांडेय, दीनदयाल सिंह, अमित कुमार, लालजी, अरविंद कौशल, संदीप सिंह, धीरेंद्र कुमार, रामविलास, बाबूलाल, संजय यादव, अवधेश सोनकर,अरविंद कुमार सिंह, नरसिंह राम,संतोष प्रताप, राम आशीष, ओमप्रकाश भारती, महेंद्र मौर्य, नरेंद्र प्रताप सिंह, कैलाश प्रसाद, निर्मल यादव, विनय सिंह, छड़धारी सिंह, भूपेन्द्र कुमार सिंह, रामपुरा यादव,ओपी मौर्या,नर्वदेश्वर मिश्रा, जितेंद्र तिवारी, विनोद त्रिपाठी, इमरान अली, गंगाधर गोपाल, श्याम बिहारी, सुनील पटेल ,प्रदीप जायसवाल, पिंटू राम, अजय भारती ,दिवाकर सिंह ,विजय विश्वकर्मा ,अशोक त्रिपाठी, रमेश तिवारी, सुमित सिंह, धीरज सिंह, चंद्रा मौर्या, ममता मिश्रा, पूनम सिंह, शिव पूजा राम, अटल बिहारी ,उषा श्रीवास्तव ,किरण कुशवाहा, ज्योति मिश्रा, राम प्रकाश,सुमित कुमार,रीता दुबे,बजरंग यादव,देवेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!