चंदौलीराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

Chandauli News: श्रीराम जानकी शिवमठ मंदिर में 9 से 18 अक्टूबर तक होगा 39वां वार्षिक मानस सम्मेलन, भव्य कलश यात्रा के साथ होगी शुरुआत

 

चंदौली। मानस एवं अध्यात्म प्रचार समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 39वां वार्षिक मानस सम्मेलन एवं श्रीराम कथा का आयोजन 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक श्रीराम जानकी शिवमठ मंदिर परिसर में किया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानाध्यापक हरिद्वार सिंह ने बताया कि 8 अक्टूबर (बुधवार) को श्रीराम जानकी शिवमठ मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि श्रीराम कथा का आयोजन 9 अक्टूबर (गुरुवार) से प्रारंभ होगा, जो प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और शाम 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक दो सत्रों में संपन्न होगी।

इस अवसर पर मानस कोकिला डॉ. सुधा पांडेय सहित कई मानस मर्मज्ञ भगवान श्रीराम की पावन कथा का वर्णन करेंगे।

Back to top button