ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : श्रद्धालुओं की मदद को आगे आया व्यापार मंडल, मेला में भूले-भटके लोगों को दिखा रहा राह

चंदौली। पिछले कई वर्षों से व्यापार मंडल चकिया धार्मिक आयोजन, सामाजिक कार्यक्रमों में अपना सहायता शिविर लगाकर समाज सेवा करता आ रहा है। इस बार भी नवरात्र मेला में गांधी पार्क तिराहे पर व्यापार मंडल की ओर से सहायतार्थ शिविर लगाकर मेला में भूले-भटके लोगों को राह दिखाने का कार्य किया जा रहा है। सहायतार्थ शिविर का उद्घाटन विधायक कैलाश आचार्य व नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।

सहायतार्थ शिविर उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि व्यापार मंडल की ओर से प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा में सहायतार्थ शिविर लगाकर भूले भटके लोगों को राह दिखाने का कार्य किया जाता है। यह सराहनीय कार्य है। आगे भी इच्छा जताऊंगा कि व्यापार मंडल इसी तरह अनवरत प्रत्येक वर्ष सहायता शिविर लगाकर लोगों की मदद करने में कामयाब हो। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा सहायतार्थ शिविर लगाकर भूले भटके लोगों को राह दिखाने का कार्य किया जाता है, जो पूरी तरह सराहनी है। ऐसे कार्य करने वालों पर माता रानी की कृपा अवश्य बनती है। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल ने कहा कि तीन दिवसीय मेले में टॉफी, बिस्किट पानी के साथ-साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा। इस दौरान भाजपा  जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, गुरुदेव चौहान, कुंदन गोंड,सभासद रवि गुप्ता,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरबिंद मोदनवाल, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल, नीरज गुप्ता, विनोद केशरी, कौशल केशरी, सेराज अहमद, आलोक जयसवाल, रोहित सोनकर,शशि, आलोक साहू,परितोष गुप्ता, चकिया कस्बा इंचार्ज दिनेश सिंह पटेल, विपिन सिंह सहित अन्य मौजूद रहे‌।

Back to top button
error: Content is protected !!