
चंदौली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान को ध्वजारोहण के लिए विद्यालय पर बुलाकर अभद्रता करने और स्कूल से भगाने वाले कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटवारा खुर्द के सहायक अध्यापक अमिताभ कुमार सिंह के खिलाफ बीएसए ने निलंबित की कार्रवाई की है। वहीं बीईओ शहाबगंज को प्रकरण में जांच अधिकारी नामित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भटवारा कला गांव के ग्राम प्रधान निखिल कुमार पटेल को कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटवारा खुर्द में ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित किया गया था। आरोप है कि ग्राम प्रधान के थोड़ा विलंब से पहुंचने पर सहायक अध्यापक अमिताभ सिंह ने दुर्व्यवहार किया। इस दौरान हाथापाईं तक होने की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रधान को वहां से भगा दिया।
ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की थी। बीएसए ने अपने स्तर से मामले की पड़ताल कराई तो सहायक अध्यापक द्वारा प्रधान के साथ दुर्व्यवहार की पुष्टि हुई। इसके बाद बीएसए ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। बीएसए ने शहाबगंज बीईओ को मामले में जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।