
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के चकिया–चंदौली रोड पर ठेकहां–केराडीह गांव के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक रमेश कुमार (32) शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़गांवा के के रहने वाले थे। वह किसी काम से ठेकहां गांव की ओर से आ रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन शव के ऊपर से गुजर गया, जिससे शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों को छोड़ गया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

