ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: राष्ट्रीय पत्रकार संघ की बैठक में पत्रकार हित पर मंथन

तरुण भार्गव

चंदौली। राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की बैठक रविवार को चकिया दिलकुशा वन विश्राम गृह में हुई। जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित चंदौली जिले के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हित की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। साथ ही साथ आम जनमानस सहित जिले की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाने का संकल्प लिया।

चकिया के तहसील अध्यक्ष चंद्रभूषण चौबे ने कहा कि भारतीय पत्रकार संघ सभी पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर संगठन जिले सहित प्रदेश में भी पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा तथा उत्पीड़न के खिलाफ संगठन आवाज भी उठाएगा। इस अवसर पर सुधीर दीक्षित, दुर्गेश तिवारी, मनोज मिश्रा, चंद्रभूषण चौबे, तरुण भार्गव, राजकुमार, उमाशंकर मौर्या, रोहित, अजय, सुरेश, अभिनव प्रकाश, अनुज चौबे, सुनील सिंह, तौफीक, शशि मिश्रा, अरुण कुमार, देवा मौर्य, जयप्रकाश, धर्मेंद्र, रियाजुद्दीन, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!