चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मोहरगंज बाजार में रावण दहन, जय श्री राम के जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल

 

Chandauli News: चहनियां क्षेत्र के मोहरगंज बाजार में दशहरे के अवसर पर आयोजित भव्य रामलीला कार्यक्रम में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। पूरे क्षेत्र का माहौल “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा। सदियों से चली आ रही इस परंपरा के तहत रावण दहन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया गया।

सुबह से ही बाजार में भक्तिभाव का वातावरण रहा। एक ओर श्रद्धालु माता दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़े थे, तो वहीं दूसरी ओर ग्राम सेवढ़ी मरई द्वारा वर्षों से आयोजित की जा रही श्रीराम की झांकी को देखने के लिए लोगों की कतार लगी रही।

राम जानकी रामलीला मैदान में शाम 4 बजे से रामलीला मंचन की शुरुआत हुई, जिसमें भगवान श्रीराम ने लंका के राजा रावण का वध कर धर्म और सत्य की विजय का संदेश दिया। इसी दौरान संजय सेठ और स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए दुर्गा पंडाल व श्रीराम-कृष्ण के नृत्य ने भी श्रद्धालुओं को आकर्षित किया।

कार्यक्रम को मोहरगंज चौकी इंचार्ज अमित मिश्रा और पुलिस बल की निगरानी में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस अवसर पर रामलीला समिति से जुड़े गुप्तेश्वर पांडेय, प्रताप नारायण मिश्र, नरेंद्र मिश्र, जयराम मिश्र, अनिल पांडेय, अंजनी पांडेय, श्रीनिवास मिश्र, आनंद मिश्र, अवधेश मिश्र, बृजेश मिश्र, हलचल मिश्र, गोविंद मिश्र, मुनिलाल यादव, श्रवण यादव, दिवाकर यादव, संजय सेठ, सुनील सेठ और पटरू शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button