fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मोर्चा संयोजक ने आयुष मंत्री को जेल के फर्जी रिहाई मामले से कराया अवगत

चंदौली। युवा संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु को वाराणसी जिला कारागार में हुई फर्जी रिहाई के मामले से अवगत कराया। बताया कि 7 मार्च को सुनील कुमार पुत्र रामवीर नामक बंदी की रिहाई फर्जी तरीके से की गई थी। इस रिहाई में वाराणसी जिला कारागार के अधीक्षक उमेश सिंह की मिलीभगत थी, जिन्होंने मोटी रकम लेकर उसे भागने का अवसर दिया। युवा संघर्ष मोर्चा ने 16 मार्च को ईमेल के माध्यम से इस मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवा संघर्ष मोर्चा ने डिप्टी जेलर मीणा कनौजिया की बेटी नेहा के साथ जिलाधिकारी वाराणसी से मुलाकात की और पूरी स्थिति को उजागर किया। इसके बाद, चंदौली में एक निजी कार्यक्रम के दौरान शैलेंद्र पांडे ने आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र से मिलकर मामले की गंभीरता से अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की। मंत्री ने तत्काल फोन पर डिप्टी जेलर की बेटी से बात की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में ईश्वर चंद पांडे, माधव पांडे, आशुतोष पांडे, विकी पांडे, विकास पांडे, दिलीप पांडे शामिल थे।

Back to top button