fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मोबाइल चार्जर में उतरा करंट युवक की मौत, बुझ गया इकलौता चिराग, घर में मचा कोहराम

 

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के करजरा गांव में बुधवार की देर रात मोबाइल चार्ज करते समय चार्जर में अचानक करंट उतर आने से 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

गांव के राजेंद्र बनवासी का इकलौता पुत्र छोटू बनवासी रात में सोने से पहले मोबाइल को चार्ज में लगा रहा था।  इसी दौरान चार्जर में करंट उतर आया और वह झुलस गया। गंभीर झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तक परिवार कुछ समझ पाता, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।

घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक मनोज सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। राजेंद्र का परिवार बेहद गरीब है। छोटू घर का इकलौता चिराग था। उसकी असमय मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Back to top button