
चंदौली। फरीदाबाद स्थित Marengo Asia Hospitals के HOD एवं सीनियर कंसल्टेंट न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ. सचिन गोयल 13 दिसंबर को गोधना नगर के Metis The Medicity Hospital में मरीजों को परामर्श देंगे। 15 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ वे दिमाग और रीढ़ की बीमारियों की आधुनिक व साधारण सर्जरी, जटिल स्पाइन सर्जरी, बच्चों की न्यूरोसर्जरी एवं पार्किंसन के लिए DBS जैसी फंक्शनल न्यूरोसर्जरी में विशेषज्ञ हैं।

चेयरमैन सुभाष तुलस्यान ने बताया कि लंबे समय से कमर-दर्द, हाथ-पैर सुन्न होना, नस दबना, चलने में परेशानी या किसी भी न्यूरो/स्पाइन समस्या से जूझ रहे मरीज इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। जांच में भी विशेष छूट दी जाएगी।

