क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मुगलसराय में चोरों का आतंक, दिन दहाड़े 5 लाख के जेवरात और 25 हजार नकद चोरी

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये के जेवरात और 25 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। लगातार हो रही चोरियों से लोग भयभीत हैं।

जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर निवासी पवन, जो फिजियोथेरेपी का काम करते हैं, बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे अपने परिवार के साथ किसी काम से वाराणसी गए थे। शाम करीब 6 बजे जब वे घर लौटे तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर अलमारी का लाकर टूटा मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

अलमारी में रखे एक सोने का कड़ा, एक सोने का हार, चार चैन, दो कान के झाले, एक हार सेट, दो कड़े, दो चांदी की पायलें और ₹25,000 नकद गायब थे। पीड़ित ने बताया कि चोरी हुए गहनों की कुल कीमत लगभग ₹5 लाख रुपये है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी कॉलोनी में एक अन्य घर से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हुए थे, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं।

सूचना मिलने पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Back to top button