
चंदौली। आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुगलसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भंडारित 775 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं। मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर नई बस्ती स्थित कटरा क्षेत्र में छापेमारी की गई, जहां एक दुकान में बड़ी मात्रा में पटाखे बोरियों और गत्तों में छिपाकर रखे गए थे। पुलिस ने मौके से गुरुप्रीत सिंह (48), सुरेश कुमार (42), मनप्रीत सिंह (19) और मनीष यादव (22) को गिरफ्तार किया।
बरामद पटाखों में विभिन्न ब्रांडों के मुर्गा छाप ग्राउंड चकरी, स्पाइनर स्पेशल चकरी, रोविन्स ड्रैगन फाइट चटर पटर, सुप्रीम सुपर डीलक्स अनार, मगर छाप अनार, 6 शॉट चिदम्बरम पटाखा और चिदम्बरम हाइड्रोजन बम शामिल हैं।
पुलिस ने कुल 775 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त करते हुए थाना मुगलसराय में मुकदमा संख्या 513/2025 धारा 287 BNS एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9(ख) के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार (चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी), उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी (चौकी प्रभारी कस्बा), हेड कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार और कांस्टेबल बन्टी सिंह शामिल रहे।