
चंदौली। शोहदे इन दिनों चंदौली पुलिस के निशाने पर हैं। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत कार्रवाई करते हुए बलुआ पुलिस ने 5 शोहदों को गिरफ्तार किया। ये लड़कियों को देखकर फब्तियां कस रहे थे
थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से इन युवकों को पकड़कर धारा 151 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार शोहदे:
- प्रिंस पुत्र संजय, ग्राम मजिदहां
- आशुतोष पुत्र हरवंश, ग्राम लक्ष्मणगढ़
- रविन्द्र कुमार पुत्र यज्ञनारायण, ग्राम तारगांव अजगरा
- रामवृक्ष पुत्र स्व. शिवनाथ, ग्राम तारगांव अजगरा
- सतेन्द्र पुत्र महातिम, ग्राम बेलवानी