
चंदौली। डीडीयू जंक्शन के आरआरआई के पास बुधवार को मालगाड़ी के इंजन पर चढ़े एक व्यक्ति की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति इंजन पर चढ़ते ही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे तेज चिंगारी के साथ आग लग गई और देखते ही देखते वह जलकर राख हो गया।
घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग की लपटों ने पूरे शरीर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को इंजन से नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। उसके पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिले हैं।

