
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सहेपुर गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने मां काली मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर में लगा करीब 101 किलोग्राम वजनी घंटा चुरा लिया। शनिवार सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो घंटे के गायब होने की जानकारी हुई। इसके बाद यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मंदिर परिसर में जुट गए।
घटना की लिखित सूचना ग्रामीणों ने बलुआ पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले भी क्षेत्र में मंदिरों को निशाना बनाया जा चुका है। हनुमानगढ़ी भलेहटा मंदिर से पहले 21-21 किलोग्राम के पांच घंटे चोरी हो चुके हैं, लेकिन उस मामले में पुलिस द्वारा किया गया खुलासा संतोषजनक नहीं रहा।
ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पहले की चोरी की घटनाओं में पुलिस सही आरोपियों को पकड़कर ठोस कार्रवाई करती, तो चोरों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते। सहेपुर गांव में हुई ताजा चोरी ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

