
चंदौली। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को समाप्त किए जाने के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी चंदौली एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुगलसराय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उपवास व विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि मनरेगा कांग्रेस सरकार की देन है और यह देश के गरीबों व मजदूरों के लिए विश्व की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजना है। भाजपा सरकार नाम बदलने के बहाने इसे समाप्त कर मजदूर विरोधी चेहरा उजागर कर रही है।
जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि मनरेगा को कमजोर करना गरीबों के रोजगार के अधिकार पर सीधा हमला है। शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने मनरेगा में किए गए बदलाव को तत्काल वापस लेने और न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर मधु राय, गंगाप्रसाद, रामानंद यादव, दयाराम पटेल, राजेंद्र गौतम, मुनीर खान, डॉ. जीके पांडे, टीआर दिनकर, शशिनाथ उपाध्याय, संदीप विश्वकर्मा, रामाधार जोसेफ, भवानी शरण सिंह, प्रदीप मिश्रा, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, प्रदीप पांडे, संतोष तिवारी, हम्मीर शाह, परमहंस सिंह राजपूत, नवीन पाण्डेय, दिलीप यादव, बदरुद्दुजा अंसारी, श्रीकांत पाठक, अनवर सादात, राजकिशोर, ज्ञान प्रकाश, नसरुल्ला खान, अखिलेश पाण्डेय सिंह, राकेश पाठक, राकेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, संतोष चौबे, शमशेर सिंह, निखिल सिंह, राकेश चौधरी, गौरव मिश्रा, शैलेश यादव, प्रकाश शर्मा, विवेक सिंह, संजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संचालन शिवेंद्र मिश्रा ने किया।

