ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: भारी बारिश से अमरा दक्षिणी गांव में कच्चे मकान ढहे, गरीब परिवार बेघर, प्रशासन ने बांटी राहत सामग्री

 

चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के अमरा दक्षिणी गांव में हुई मूसलाधार बारिश ने गरीब परिवारों का आशियाना छीन लिया। लगातार हो रही बरसात से गड़ई नदी उफान पर है, जिससे तटवर्ती गांवों में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। इसी बीच अमरा दक्षिणी गांव में संतलाल, सोनी, रमेश, मीरा, किरण, गुलाब, सुनीता और केदार सहित दर्जनों परिवारों के कच्चे मकान ढह गए।

बारिश के पानी से घर-गृहस्थी का सामान डूब गया और राशन सामग्री भी खराब हो गई। किसी का मकान की दीवार गिरी तो किसी का मड़ई पूरी तरह टूटकर बिखर गया। इससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने और पक्के आवास की मांग की है। वहीं सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई।

Back to top button