ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: बाबा कीनाराम धाम मार्ग का अधूरा निर्माण बना श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत, सड़क पर बिखरी गिट्टी से आवागमन बाधित

 

Chandauli News: अघोराचार्य बाबा कीनाराम धाम, रामगढ़ जाने वाले मार्ग पर अधूरे निर्माण कार्य ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की राह मुश्किल कर दी है। खासकर लक्ष्मणगढ़ वाया रामगढ़ मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान बीच सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ तक पहुंचने वाले सभी प्रमुख मार्गों—सराय रसूलपुर-बैराठ-रामगढ़, लक्ष्मणगढ़ वाया रामगढ़ और गुरेरा-नादी निधौरा-सहेपुर—पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इन मार्गों पर निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण बीच सड़क पर गिट्टियों के ढेर लगे हैं, जिससे वाहन चालकों को न केवल भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि कई चार पहिया वाहन वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग और निर्माण कार्य करा रही एजेंसी ने मार्ग के दोनों छोर पर किसी प्रकार का संकेत बोर्ड या सूचना पट नहीं लगाया है। इससे आए दिन वाहन चालकों और श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

सावन माह में जिले के साथ-साथ बाहर से भी भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा कीनाराम धाम दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। वहीं अगले माह तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव की तैयारियां भी जोरों पर हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!