fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: फत्तेपुर कला हत्याकांड: पुलिस जांच में आई विवाद की एक और चौंकाने वाली वजह, हिस्ट्रीशीटर की गोली लगने से हो गई थी मौत

 

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर कला गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी और एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। घटना के पीछे की वजह केवल जमीन विवाद नहीं, बल्कि एक गलतफहमी और व्यक्तिगत संबंधों को लेकर उपजा संदेह बताया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के मुख्य आरोपी और रिटायर्ड फौजी मुकेश यादव द्वारा विवादित जमीन की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक अंशु यादव को शक हुआ कि मुकेश उसके घर की एक महिला जिससे उसके कथित तौर पर अवैध संबंध थे का वीडियो बना रहा है। इसी गलतफहमी के चलते विवाद ने तूल पकड़ लिया और मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।

आरोप है कि गुस्से में आकर मुकेश यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में सोहदवार निवासी और हिस्ट्रीशीटर दरोगा यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंशु यादव और रमेश यादव घायल हो गए।

घटना के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए भरी पुलिस बल की  तैनाती की गई है।

Back to top button